कोरबा (खटपट न्यूज)। दर्री-कटघोरा मार्ग पर रविवार रात करीब 8-9 बजे के मध्य हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही शिवम ट्रेवल्स की बस क्र.- सीजी 10 जी- 1676 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक बीच सड़क वाहन चलाकर कटघोरा की ओर से दर्री आ रहे होण्डा मोटरसाईकिल क्र. सीजी-12 एएक्स 9404 को टक्कर मार दिया। ग्राम गोपालपुर के निकट हुए हादसे में मोटरसाईकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं सवार युवक विश्वजीत भक्तो उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी नवागांव दर्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए थे। सूचना उपरांत दर्री पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाकारित बस और क्षतिग्रस्त बाईक को जप्त कर फरार चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)