नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सीएम बघेल अब पूरी तरह से अपनी भूमिका में आ चुके हैं। वे शनिवार को ही रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। आज प्रियंका वाड्रा, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ वे बनारस के लिए निकल पड़े, जहां पर किसान न्याय रैली का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर छोड़ने से पहले ही बता दिया था कि बनारस में आज होने वाली किसान न्याय रैली के लिए उन्हें पार्टी आलाकमान की ओर से आमंत्रण प्राप्त हुआ था, जिसके लिए वे पहले दिल्ली गये , उसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा व अन्य नेताओं के साथ रविवार को बनारस पहुुंचें।
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान कार से किसानों को कुचलने की जो वारदात हुई है, उसे लेकर पूरे यूपी में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस इस मामले को शांत नहीं पड़ने दे रही है और इसे यूपी विधानसभा में भुनाने का पूरा प्रयास कर रही है।
भाजपा पर कसा तंज
सीएम बघेल ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कहा कि भाजपा का चाल और चरित्र उजागर हो चुका है। उन्हें देश के किसानों से हमदर्दी नहीं है, बल्कि पूंजीवादी लोगों के इशारे पर ही चलना उन्हें गंवारा है। ऐसे में देश के किसानों के साथ खड़े होना कांग्रेस की जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन किया जा रहा है।