Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़बिटिया के ब्याह की महंत ने लिखी भावुक पाती, कोविड काल में...

बिटिया के ब्याह की महंत ने लिखी भावुक पाती, कोविड काल में घर से ही दें आप मेरी लाडली को आशीर्वाद

परिस्थिति सुधरने पर हम सभी होंगे समारोह में साथ

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की सुपुत्री डॉ. सुप्रिया का शुभ विवाह चि. अवधेश के साथ मंगलवार 27 अप्रैल को होना है। पूर्व में इस विवाह को समारोहपूर्वक करने की तैयारी की जा रही थी इस बीच कोरोना की दूसरी सुनामी सी लहर उठी है जिसके कारण महंत दंपत्ति ने विवाह को पूरी तरह से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सादगी के साथ करने का निर्णय लिया है। उपरोक्त कारणों के तारतम्य में विवाह अवसर का आशीर्वाद समारोह स्थगित कर दिया गया है।


इस संबंध में डॉ. चरणदास महंत ने एक भावुक पाती लिखी है जिसमें उन्होंने कबीर जी के सादगी व प्रेम की बातों का उल्लेख करते हुए कहा है कि हमारे लिए यह बेहद खास मौका था जब अपनी सुपुत्री की डोली उठने के अवसर पर आप प्रत्यक्ष तौर पर समारोह में शामिल होकर अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देते किंतु कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे इस सपने पर भी अभी तो पानी ही फेर दिया है। आप सबसे साहेब बंदगी के साथ विनम्र अनुरोध है कि अपने स्थान से ही न केवल लाडली बिटिया वरन हम सबको भी अपना आशीर्वाद देंगे। अभी हर एक का जीवन महत्वपूर्ण है। सतर्कता ही जीवन की सुरक्षा का पहला कदम बन गया है। हमारा वादा है कि जब परिस्थितियां सुधरेंगी तब हम अपने क्षेत्र में आकर आशीर्वाद समारोह का आयोजन करेंगे जिसमें आपका प्रत्यक्ष स्नेह व आशीर्वाद हमें अवश्य प्राप्त होगा। फिलहाल शासन के निर्देश अनुसार निर्धारित संख्या में वर-वधु पक्ष के लोग विवाह को संपन्न कराएंगे। डॉ. महंत ने अपनी पाती लिखते-लिखते इस बात पर प्रसन्नता भी जताई है कि चाम्पा-जांजगीर, सक्ती और पूरे कोरबा संसदीय क्षेत्र के शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके इस निर्णय का स्वागत कर संचार माध्यमों के जरिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान कर स्वयं ही विवाह आयोजन में फिलहाल सम्मिलित नहीं होने के भी अपने निर्णय से अवगत कराया।
याद रहे डॉ. महंत की सुपुत्री डॉ. सुप्रिया जो एम्स रायपुर में क्लीनिकल साईकोलाजिस्ट के पद पर सेवाएं दे रही थीं, जिनका विवाह उपलक्ष्य का आशीर्वाद समारोह स्थगित कर दिया गया है। डॉ. महंत दंपत्ति ने अपने सभी शुभचिंतकों से आग्रह पूर्वक कहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रख कर यह सब किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments