.कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे होने वाली मृत्युदर को कम करने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा कोरोना का टीका लगवाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास व कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में 45 से 59 एवं 60 वर्ष व इसे अधिक की आयु के लोगों को टीका लगवाना अनिवार्य किया गया है।
देखने में आ रहा है कि कई लोग इस टीका को लगवाने से गुरेज कर रहे हैं और अपने स्तर पर तरह-तरह के कारण बता रहे हैं। हालांकि जिले में टीकाकरण का लक्ष्य लगभग पूर्णता की ओर है जिसमें करीब 20 से 22 प्रतिशत की कमी है। प्रशासन का प्रयास है कि उक्त आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण कर लिया जाए। इसके लिए सर्विलांस दल को इस आयु वर्ग के टीकाकरण कराने एवं नहीं कराने वालों को चिन्हांकित करने कार्य पर लगाया गया है जो लोग कोरोना वायरस प्रतिरोधक टीका नहीं लगवाना चाहते हैं, उनसे अब एक घोषणा पत्र समक्ष जोन कमिश्नर, नगर पालिक निगम के मार्फत भरवाया जा रहा है। इसमें स्पष्ट है कि उपरोक्त व्यक्ति अपने स्वयं के विवेक व प्रेरणा से टीका नहीं लगवाना चाहता, उसके इस निर्णय से यदि स्वयं या माध्यम से परिवारजन अथवा कोई अन्य संक्रमित होता है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी उसकी होगी। 2 गवाहों के साथ यह घोषणा पत्र भरकर देना होगा।