Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाएक फोन आया और…सफेदपोश सटोरिए की दहलीज से उल्टे पांव लौटे अधिकारी,...

एक फोन आया और…सफेदपोश सटोरिए की दहलीज से उल्टे पांव लौटे अधिकारी, कोरबा में चरम पर है आईपीएल का सट्टा बाजार


कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले के शहर से लेकर उप नगरीय और कुछ ग्रामीण अंचलों में इन दिनों सट्टा का बाजार गर्म है। लॉकडाउन में भले ही जिले की चहल-कदमी घरों में सिमट गई हो लेकिन सटोरिए, बुकी और खाइवालों के पैर बड़ी तेजी से कदम ताल मिलाकर अपना लाखों का वारा-न्यारा संरक्षण में कर रहे हैं।

शहर के एक बड़े नामचीन होटल में सफेदपोश व्यापारी जगत …चा और उसके सहयोगी, पुराने-नए सटोरिए नाक के नीचे बेफिक्र होकर महानगरों में बैठे आकाओं के साथ दांव लगा रहे हैं। पूंजी पति बिगड़े नवाबों के द्वारा एक का 10 गुना कमाने के चक्कर में जमा पूंजी खर्च की जा रही है तो दूसरी ओर मध्यम वर्ग के लोग भी इस लॉकडाउन में आईपीएल पर सट्टा लगाकर कुछ कमा लेने की जुगत के कारण इस जाल में उलझ रहे हैं। कानों कान खबर है कि बड़े होटल में चल रहे सट्टा के साथ-साथ दूसरी अवैध गतिविधि पर एक अधिकारी ने यूं ही दस्तक दी तो महंगी शराब उपलब्ध होने का पता चला। यहां मौजूदगी की भनक होने के तुरंत बाद इस अधिकारी को ऊपर के आका का फोन आ गया और न सट्टा पकड़ाया न शराब, अधिकारी को उल्टे पांव लौटना पड़ा। दरअसल आका ने सारी सेटिंग कर रखी है और पकड़े जाने पर सेटिंग के गड़बड़ाने का पूरा भय भी बना रहता है। इस बड़े सटोरिए के टीम में शामिल एक खास ने बताया कि वह इन दिनों होटल और जगह बदल-बदलकर खेल खेला रहा है ताकि ऑनलाइन सट्टा ऊपर के दबाव में भी पकड़ में न आ सके। वैसे अधिकारी के बैरंग लौट जाने की खुशी सटोरियों ने आपस में मनाई और जमकर चियर्स भी किया। (अभी और भी…)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments