पेण्ड्रा/कोरबा(खटपट न्यूज़)। बुधवार तड़के भैंसमा निवासी हरीश कंवर की पत्नी व पुत्री सहित हत्या कर देने की घटना से उनके करीबी स्तब्ध हैं। उन्हें अमित जोगी ने शोक व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित जोगी ने कहा है कि – कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र के भैंसमा गाँव में मेरे छोटे भाई श्री हरीश कँवर, उनकी धर्मपत्नी और प्यारी बिटिया यशिका की दर्दनाक हत्या के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। अखंड मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्यारेलाल कँवर जी के सुपुत्र होने के बावजूद वे बेहद सीधे, सरल और सहज स्वभाव के धनी थे। 2010 में हम दोनों ने एक साथ राजनीति में प्रवेश किया था। कुदुरमाल में सद्गुरू कबीर साहेब के ऐतिहासिक धरोहर को अवैध ब्लास्टिंग से बचाने और लेमरु में हाथी-उत्पात प्रभावितों की जान बचाने और उन्हें उचित मुआवज़ा दिलाने के लिए उन्होंने सफल जनांदोलन किए थे। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को साहस प्रदान करें। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने में कोरबा पुलिस त्वरित कार्यवाही करे।
ॐ