Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाट्रिपल मर्डर से थर्राया कोरबा : पूर्व डिप्टी सीएम के पुत्र हरीश...

ट्रिपल मर्डर से थर्राया कोरबा : पूर्व डिप्टी सीएम के पुत्र हरीश कंवर, बहू और पोती की निर्मम हत्या….भैंसमा सहित जिले में शोक की लहर

कोरबा(खटपट न्यूज़)। अविभाजित मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, उनकी पत्नी और पुत्री की बुधवार तड़के निर्मम हत्या कर दी गई।

कोरबा जिला के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमा स्थित निवास में ट्रिपल मर्डर की यह वारदात हुई। हत्या की खबर फैलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक मिश्रित सन्नाटा पसर गया है। बताया गया कि हरीश के बड़े भाई हरभजन कंवर सुबह परिवार के साथ टहलने के लिए हर दिन निकलते हैं और आज भी तड़के करीब 4 बजे निकल गए थे। इसके बाद घर में हरीश और पत्नी सुमित्रा व पुत्री आशी 5 वर्ष रह गए। हत्यारों ने इसी बीच धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया व भाग निकले। हरभजन व अन्य लोग जब घर लौटे तब उन्हें हत्या का पता चलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस के अधिकारी मातहतों, डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंच गए हैं।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद भी हरीश के निवास पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। बता दें कि स्व. हरीश कंवर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के भतीजे और कोरबा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर के छोटे भाई थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments