कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम के अनेक बस्ती क्षेत्रों में जहां अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है वहीं पूर्व निर्मित मकानों को तोड़ कर किया जा रहा है नया निर्माण सड़क तक कराया जा रहा है। घरों की दीवाल पीछे करने की बजाय सड़क तक लाकर घर की सीढ़ियां और वाहन चढ़ाने का स्लोब तक सड़क पर बना रहे हैं। नालियों के ऊपर भी निर्माण हो रहा है किंतु नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और मैदानी अमला सब कुछ देख कर भी आंख मूंदे बैठे हैं। इनकी अनदेखी का खामियाजा दूसरे लोगों को भुगतना पड़ रहा है जो आपात स्थितियों में बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकता है। यह हालात निगम के सभी 67 वार्डों में हैं। आंखों देखी अनदेखी, कई बार की शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से निःसंदेह अतिक्रमरोधी दस्ता, जोन प्रभारी व निगम कर्मियों का समर्थन अतिक्रमण कारियों को मिल रहा है।
इसी कड़ी में एक शिकायत आरामशीन काशीनगर से आई है जहां आये दिन नए-नए घर बन रहे हैं। ये सारे घर अपने जगह से 2 से 3 फिट आगे सड़क में बढ़ा कर बना रहे। काशीनगर की एक ही मुख्य सड़क है जिसमें बड़ी गाड़ियां चल पाती हैं जो अब सड़क संकरी होने से वो भी नहीं चल पाएंगी।ऐसे लोगों की वजह से यहाँ बस्ती में न तो कोई बड़ी गाड़ी आ पाएगी और न ही जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधाओं वाली गाड़ी, एम्बुलेंस, घरों के आवश्यक वस्तुएं मंगाने के लिए ट्रैक्टर और न ही आग बुझाने के लिए दमकल बस्ती तक आ पाएगी।
इन सबको देखते हुए पार्षद निवास के समीप विजय मरावी और देवनारायण साहू के मकान बनाते वक्त आज से दो माह पूर्व कई बार शिकायत किया गया परन्तु निगम के कुछ कर्मचारियों, तोड़ू दस्ता के द्वारा आपसी सांठगांठ कर मकान को बनने दिया। मकान तो बनाये ही साथ ही ऊँचे में मकान बनाने के बाद गाड़ी चढ़ाने के लिए रोड में 4 फिट तक ढलान व ऊपर छज्जा निकाल ले रहे हैं। सड़क तक घर बनाने के बाद अपनी गाड़ी को बीच सड़क में रख देते हैं। शिकायत पर आज पर्यन्त कोई कार्यवाही निगम के द्वारा नहीं की गई। इससे बल पाकर इसी मकानों से लगा हुआ सावन बरेठ के द्वारा भी आगे बढ़ाकर रोड में मकान को पुनर्निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों के द्वारा इस बार पार्षद के माध्यम से महापौर से की गई है। देखना है कि कब तक और क्या कार्यवाही की जाती है ?
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि समय रहते इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो एक-दूसरे का बल पाकर काशीनगर मुख्य रोड के सभी मकान अपने घरों को आगे बढाते जाएंगे जिससे आने वाले समय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिस जगह पर मकान अभी बन रहा है वह एक चौराहा भी है। यहाँ से 40 से 50 घरों के लिए बड़ी-छोटी गाड़ियां मुड़ती हैं। साथ ही इन 40 से 50 घरों में गार्डन, मोहल्ले के लोगो के यहाँ औऱ आरामशीन में रहने वाले लोगो के यहाँ होने वाले सार्वजनिक कार्यो के लिये सबसे ज्यादा उपयोगी जगह भी है। इसके अलावा इन सभी घरों के लिए कोई दूसरा आने-जाने का जगह नहीं है। इन घरों में कोई सार्वजनिक कार्य होता है तो गाड़ी अंदर तक ले जाने की जगह नहीं बचेगी जिससे आने वाले समय में लोगो के बीच आपसी लड़ाई भी बढ़ सकती है। इन सभी कारणों को देखते हुये निगम के द्वारा जितनी जल्दी हो सके इस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करना चाहिए। निगम की उदासीनता ऐसे ही बनी रही तो आने वाले समय में वार्ड में कई बड़ी परेशानियों का सामना इन प्रभावित परिवारों को करना पड़ेगा।
0 शिकायत के बाद हो जाती है सांठगांठ
वार्ड पार्षद नारायण दास महंत का कहना है कि लोगों से शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा समझाईश दी गयी है पर निगम के ही कोई कर्मचारी आकर आपस में साठगांठ कर मकान बनाने की अनुमति देकर चले जाते हैं जिससे यह कब्जा बढ़ते ही जा रहा है।