कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष संक्रमण ज्यादा ही हो रहा है। कोरोना वायरस, संक्रमित को बड़ी तेजी से प्रभावित कर रहा है जिसके कारण मौत की संख्या भी अपेक्षाकृत बढ़ रही है। 8 माह के भीतर नगर निगम क्षेत्र में एक थर्ड जेंडर सहित 134 लोग कोरोना का अब तक शिकार हो चुके हैं।
कोरबा नगर निगम क्षेत्र में विगत वर्ष 2020 में कोरोना का संक्रमण फैलने केबाद बिगड़ते हालातों के मध्य कोरोना संक्रमित की पहली मौत 21 अगस्त को हुई थी। इसके बाद से लेकर 13 अप्रैल 2021 तक की स्थिति में नगर निगम क्षेत्र में कुल 134 लोगों की मौत दर्ज हुई है। नगर पालिक निगम से प्राप्त कोविड-19 से मृतकों की जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 34 मौत कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत अब तक हुई है। दूसरे स्थान पर बालको जोन है जहां 23 मौतें दर्ज हैं। इनके अलावा रविशंकर शुक्ल नगर जोन से 20, कोरबा जोन से 19, दर्री जोन से 18, परिवहन नगर जोन से 9, बांकीमोंगरा जोन से 8 व सर्वमंगला जोन अंतर्गत 3 संक्रमितों की मौत 13 अप्रैल तक की स्थिति में दर्ज है। बीते और इस वर्ष में अब तक 12 अप्रैल 2021 ऐसी तारीख है जिस दिन सर्वाधिक 6 मौतें हुई है। कुल 134 मृतकों में सीतामणी हटरी निवासी एक थर्ड जेंडर भी शामिल हैं जिन्होंने 3 फरवरी को दम तोड़ा। मृतकों में सबसे न्यूनतम उम्र का युवक 27 वर्षीय सुराकछार बांकी निवासी है जिसकी इस साल 12 अप्रैल को मौत हुई जबकि सर्वाधिक उम्र 91 वर्ष के अमरैय्यापारा निवासी संक्रमित पुरूष की है जिनकी मौत 25 फरवरी को हुई।
0 पिछले 24 घण्टे में 7 और मरीज़ों का निधन
13 अप्रैल को देर रात की रिपोर्ट अनुसार जिले में 24 घण्टे में 5 पुरुष और 2 महिलाओं ने दम तोड़ा। ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 5, सीपेट कोविड सेंटर में एक और जीवन आशा अस्पताल में कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। इनमें एसईसीएल मुड़ापार इलाक़े की एक महिला, दीपका नगर पालिका वार्ड 1 की एक महिला सहित सर्वमंगला नगर, झाबर, शारदा विहार और दर्री इलाक़े के 5 पुरुष 13 अप्रैल को कोविड संक्रमण के आगे ज़िंदगी की जंग हार गए।