कोरबा(खटपट न्यूज़)। मंगलवार को कोरबा जिले में 391 पुरुष और 333 महिलाओं सहित कुल 724 संक्रमित मिले हैं।
जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरबा शहर में 265, कोरबा ग्रामीण में 47 कटघोरा शहर में 130, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 119, करतला में 74, पाली में 66, पौड़ी उपरोडा में 23 संक्रमितों की पहचान हुई है।
पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के सात कोरोना मरीज़ों का निधन भी हुआ है। मृतकों में पाँच पुरुष और दो महिलायें शामिल हैं। ईएसआईसी कोविड अस्पताल में पाँच, सीआईपीईटी कोविड सेंटर में एक और जीवन आशा अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।एसईसीएल मुड़ापार इलाक़े की एक महिला,दीपका नगर पालिका वार्ड एक की एक महिला सहित सर्वमंगला नगर, झाबर,शारदाविहार और दर्री इलाक़े के पाँच पुरुष आज कोविड संक्रमण के आगे ज़िंदगी की जंग हार गए