कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले में सोमवार दोपहर 3 बजे से लगे पूर्ण लॉकडाउन का पालन करवाने प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। मंगलवार सुबह से ही अधिकारी सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लेते रहे।
कलेक्टर किरण कौशल भी शहर के भ्रमण पर निकली और लॉकडाउन की जानकारी ली। इस दौरान बेवजह घूमने वालों को फटकार भी लगाई गई। निहारिका में संचालित कुमार पेट्रोल पंप में नियमों के विपरित लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा था। इस पर कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया। अब तीन दिन बाद ही पेट्रोल पंप खुलेगा। कलेक्टर ने इस कार्यवाही से स्पष्ट हो गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।