Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाएक नियम की जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारियों ने ही तोड़ा ट्रैफिक...

एक नियम की जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारियों ने ही तोड़ा ट्रैफिक नियम….

0 एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने बिना हेलमेट के की फ्लैग मार्च की अगुवाई
कोरबा(खटपट न्यूज़)। फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से लाकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करने का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारियों ने ही यातयात नियम का उल्लंघन कर डाला। इन्होंने सबको हेलमेट पहनाया पर खुद बिना हेलमेट लगाए ही बाइक चलाकर पूरा शहर घूम लिए।

बता दें कि कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा 10 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन 12 अप्रेल से किया गया है। लाकडाउन के प्रभावी एवं सफलता पूर्वक पालन कराने हेतु सोमवार को प्रथम दिवस पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के साथ बाइक फ्लैग मार्च किया गया।
नगर के सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के स्टाफ 100 से अधिक सायरन युक्त बाइक एवं वाहन के साथ नगर के प्रमुख मार्ग, चौक, चौराहे, पहुंच मार्ग एवं गलियों से होते हुए व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च किए। फ्लैग मार्च चौकी रामपुर से प्रस्थान कर शहर के प्रमुख चौक कोसाबाड़ी, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, सीएसबी चौक, टीपी नगर चौक, सोनालिया चौक, रेल्वे स्टेशन, सीतामणी, पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, नया बस स्टैंड, होते हुए आई टी आई चौक होते हुए वापस रामपुर पहुँची।
इस दौरान पूरे समय शीर्ष अधिकारियों के सिर पर हेलमेट नजर नहीं आया। यह भी गौरतलब है कि कोरोना के इस काल में और इससे पहले जब यातयात की व्यवस्था शहर में बिगड़ती रही, तब ये सायरन बजाती बाइकें नजर नहीं आईं और अब जब सन्नाटा पसर गया है तब इनकी गूंज लोगों को सुनवाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments