डीआरएम व पश्चिमी विधायक विकास उपाध्याय से भी की मुलाकात
कोरबा/रायपुर (खटपट न्यूज)। मानव अधिकार सुरक्षा संघ प्रदेश अध्यक्ष कंचन खांडेकर ने 27 नवंबर को रेलवे स्टेशन रायपुर में रेलवे के मजदूरों और कामगारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। कंचन खांडेकर ने इस विषय पर संभागीय रेलवे प्रबंधक से मुलाकात कर चर्चा करते हुए मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पश्चिमी विधायक विकास उपाध्याय से भी मुलाकात कर इस विषय में जानकारी दी। विकास उपाध्याय ने कंचन खांडेकर सहित रेलवे कामगारों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण कराया जाएगा।