
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर श्रीमती कौशल द्वारा जिले के नवीन तहसील दर्री में प्रभारी तहसीलदार को पदस्थ कर दिया गया है। नायब तहसीलदार कटघोरा रविशंकर राठौर को नवनिर्मित दर्री तहसील का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। राज्य शासन द्वारा 23 नवीन तहसीलों का गठन किया गया है। इन नवीन तहसीलों में जिला कोरबा के दर्री एवं हरदीबाजार भी शामिल हैं। तहसील कार्यालय दर्री में कार्यों का संपादन किये जाने के लिये श्री राठौर को तहसील कार्यालय दर्री में प्रभारी तहसीलदार के रूप मे पदस्थ किया गया है।