0 करतला थाना में पदस्थ है आरक्षक

कोरबा-करतला (खटपट न्यूज़)। कोरबा वन मंडल के अंतर्गत करतला रेंज के रेंजर ने लगातार मिल रही सूचना पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर एवं उनके निर्देश पर एक पुलिस आरक्षक के घर दबिश दी । करतला थाना में पदस्थ इस आरक्षक के घर से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रखी गई इमारती लकड़ियों को बरामद कर जप्त किया गया है।

रेंजर जीवनलाल भारती ने बताया कि आरक्षक दिनेश कुमार बाँधे के करतला पुलिस कालोनी परिसर स्थित विभागीय आवास पर अवैध लकड़ियां रखी हुई थी। घर के अलावा, पड़ोसियों के घर व पैरावट में छिपाकर रखे गए साल, सागौन, बीजा की बल्ली, पट्टी, चिरान को जप्त करने के साथ ही आरक्षक के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
