Tuesday, May 13, 2025
Homeकोरबाबालको में मंगल भवन का राजस्व मंत्री करेंगे उद्घाटन

बालको में मंगल भवन का राजस्व मंत्री करेंगे उद्घाटन

कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर पालिक निगम के बालको जोन अंतर्गत वार्ड पार्षद रहे महेश अग्रवाल के विशेष प्रयासों से पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में वार्डवासियों की बहुप्रतीक्षित और अतिआवश्यक मंगल भवन की मांग को पूरा कराया गया। वार्डवासियों के द्वारा सामाजिक आयोजनों के संबंध में एक मंगल भवन की आवश्यकता लंबे समय से बताई जा रही थी। पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल ने इसके लिए आवश्यक पहल की थी, जिस पर पूर्व महापौर ने भी जनभावनाओं को समझते हुए इस कार्य को प्रमुखता से बजट में करीब 1 करोड़ की मंजूरी दिलाई और कार्य पूर्ण हुआ। बहुप्रतीक्षित मंगल भवन का लोकार्पण 12 नवंबर को सायं 4 बजे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में किया जाएगा। पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 1 करोड़ की लागत से निर्मित यह सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन भी पूर्व महापौर के कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। महेश अग्रवाल ने इसके लिए पूर्व महापौर के प्रति आभार भी जताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments