
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में एक बार फिर चोरों का सिलसिलेवार आतंक शुरू हो गया है। पुरानी और हाल-फिलहाल की चोरियों को सुलझाने में जोर लगा रही पुलिस की परेशानी चोर गिरोह बढ़ाने में लगे हैं।
ताजा घटनाक्रम पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी का है। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने वैभव सोनवानी , विनय सोनी और कैलाश सोनी के ज्वेलरी शॉप में वारदात को अंजाम दिया। चोरी गए ज्यादातर सामान चांदी के बताए जा रहे हैं। तीनों ज्वेलरी दुकानों से लगभग 9 लाख रुपए के आसपास की चोरी करना बताया जा रहा है। पाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

वारदात की उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है जो भी मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दिए हैं। डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।
