गरियाबंद. गांजा की बड़ी खेप पकड़ने में राजिम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राजिम पुलिस ने 10 लाख रुपए के गांजा समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी 2 कारों में 1 क्विंटल गांजा भरकर ओडिशा से भिलाई आ रहे थे. राजिम पुलिस को मुखबिर के जरिये इस बात की सूचना मिली. राजिम पुलिस ने शिवाजी चौक के पास तीनों गांजा तस्करों को दबोच लिया.
पुलिस ने दोनों कारों की तलाशी ली. वाहन तलाशी के दौरान 1 क्विंटल गांजा जब्त हुआ है. जब्त गांजे की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है. राजिम पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले में विस्तृत विवेचना शुरू कर दी है.