Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासावधान रहें : ऑनलाइन शॉपिंग में आर्डर बुक किये बिना कट गई...

सावधान रहें : ऑनलाइन शॉपिंग में आर्डर बुक किये बिना कट गई राशि, वापसी के लिए Any Desk ऐप की मदद लेने पर खाता से गायब हुए 1.87 लाख रुपये….

कोरबा(खटपट न्यूज़)। होप-स्कोच नामक ऐप के माध्यम से बच्चे के कपड़े हेतु ऑनलाइन शॉपिंग की कोशिश महंगी पड़ गई।
कोरबा निवासी श्रीमती दिव्या अग्रवाल का HDFC बैंक में बचत खाता है। 24.10.2020 को दोपहर लगभग 1:30 बजे ऑन लाईन शॉपिंग में बुकिंग कराई जिसमें कपड़े की कीमत 1478 रूपये थी और आर्डर बुक हुए बिना ही खाते से रकम कट गई। इसकी जानकारी प्राप्त करने पर ऑनलाईन कस्टमर केयर में फोन करने पर पैसे उनके खाते में जमा नही होना बताया। बैंक से संपर्क करने के लिए कहने पर दिव्या ने HDFC बैंक का कस्टमर केयर नंबर Google से सर्च कर नंबर (917865884280 एवं 917864857707) निकाला एवं रूपये कटने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होने एक ऐप Any Desk डाउनलोड कर प्रोसेस करने बोला, जिससे रूपये खाता में वापस हो जाने का आशवासन दिया | उक्त ऐप डाउनलोड करने के कुछ समय बाद खाता चेक करने व पैसे रिफंड होना बताया लेकिन रिफंड नहीं हुआ। पुनः कस्टमर केयर नंबर में जानकारी देने पर फोन कट गया। कुछ समय बाद मैसेज के माध्यम से पता चला कि Paytm वैलेट, IMPS आदि के माध्यम से 1लाख 87 हजार692 रूपये ट्रांसफर हो गया है। इस तरह Any Desk ऐप वालों ने दिव्या कद खाता से Paytm वैलेट, IMPS के माध्यम से कुल रकम की ठगी कर ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments