Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबा2 जिंदा कारतूस सहित माऊजर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सीएसपी ने...

2 जिंदा कारतूस सहित माऊजर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सीएसपी ने ग्राहक बनकर सहयोगी से बरामद किया था माऊजर

कोरबा, (खटपट न्यू्ज)। सीएसपी ने ग्राहक बनकर 20 दिन पहले जिस माऊजर को बरामद करने में सफलता पाई थी, उस माऊजर का फरार मुख्य आरोपी शहर में घूमते वक्त पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 2 नग जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

लंबे समय से अपने पास अवैध रूप से माऊजर रखकर उसकी बिक्री के प्रयास में लगे कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर दुरपा रोड निवासी रज्जाक खलीफा पिता मुर्तजा को 10 अक्टूबर की रात सीएसपी राहुल देव शर्मा की घेराबंदी में पकड़ा गया था। सीएसपी ने स्वयं ग्राहक बनकर इस माऊजर का 35 हजार रुपए में सौदा किया और उससे खरीदने के लिए भी खुद पहुंचे थे। युवक की पहचान कर उससे माऊजर बरामद किया गया। पूछताछ में रज्जाक ने यह माऊजर नान्हे जायसवाल से प्राप्त करना बताया जो उसने बिहार निवासी अपने रिश्तेदार से लाकर यहां रखा था। रज्जाक को जेल भेजने के बाद नान्हे की तलाश की जा रही थी। इस बीच नान्हे शहर में ही रहकर लुक-छिपकर रज्जाक की जमानत के लिए प्रयास कर रहा था कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में गुरुवार दोपहर उसकी मौजूदगी की सूचना सीएसपी को मिली। सीएसपी ने कोतवाली एसआई ललन पटेल, आरक्षक गोपी साहू, संदीप सिंह, नवधा नेटी व अन्य को भेजकर नान्हे जायसवाल को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की।

नान्हे जायसवाल के पास से माऊजर का 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। नान्हेे जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में पुलिस द्वारा जब्त माऊजर को बिहार से लाया था, जहां उसकी रिश्तेदारी है। अवैध माऊजर के संबंध में उससे महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिस पर जांच जारी है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही बाद जेल दाखिल कराया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments