0 सोनपुरी के किसानों ने धान खरीदी पंजीयन कराने जिपं उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कोरबा-कटघोरा,(खटपट न्यूज़)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पाली पंचायत के आश्रित ग्राम सोनपुरी के किसानों ने सोसायटी में धान की बिक्री का पंजीयन नहीं होने से अपनी परेशानी बताई है। इसका मुख्य कारण एसईसीएल के अधिग्रहण क्षेत्र में होने से उनकी जमीनों के खसरा का ऑनलाइन नहीं होना है जबकि अभी वहां मात्र धारा 4 का प्रकाशन किया गया है और जमीन को अधिग्रहण करने एवं विस्थापन में कई वर्ष लगेंगे। यहाँ के किसानों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा है कि खेती-किसानी के लिए कर्ज भी ले रखा है, अगर खरीदी के लिए पंजीयन नहीं हुआ तो अपनी उपज मंडी में नहीं बेच पायेंगे एवं खुले बाजार में उपज का अच्छा भाव नहीं मिलेगा और इस तरह ऋण मुक्त नहीं हो पायेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल दीपका तहसीलदार से बात की एवं समस्या का समाधान तत्काल करने कहा। श्रीमती जायसवाल ने आश्वस्त किया है कि समस्या का समाधान तत्काल नहीं होने पर जिलाधीश से मिलकर इस समस्या का समाधान करायेंगी।