कोरबा (खटपट न्यूज़) । केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य निजी व सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा तथा पारदर्शिता को बढ़ाने तथा उसके प्रति आमजन में प्रतिबद्धता व्यक्त करना है।
कमला नेहरू महाविद्यालय ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर प्राचार्य एसके शर्मा के द्वारा प्रध्यापकों, कर्मचारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा के साथ उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होने तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता तथा संघर्ष में साथ देने की शपथ दिलाई गई। रासेयो के जिला संगठक वायके तिवारी के नेतृत्व में परिचर्चा, व्याख्यान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सतर्कता आयोग के द्वारा वर्ष 2020 के लिये निर्दिष्ट थीम सतर्क भारत-समृद्ध भारत के विषय में भी युवाओं को जानकारी देते हुए देश की महान विभूतियों सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री आदि के जीवन से प्रेरणा लेने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक टीव्ही. नरसिम्हम, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी बृजेश तिवारी, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान डॉ. सुनीरा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक रवि कुमार यादव, जयप्रकाश पटेल, प्रेरणा गायकवाड़, प्लावी तिर्की, पुष्पा साहू, पूजा गुप्ता, पवित्रा रायसागर, दीप्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf