Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबादुस्साहस : लाखों की विद्युत सामग्री ले गए चोर, 451 मीटर केबल,...

दुस्साहस : लाखों की विद्युत सामग्री ले गए चोर, 451 मीटर केबल, 42 एलईडी और 7 खम्भे पार …अंधेरे में डूबी रही रेलवे बस्ती

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोयलांचल में दो दिन के भीतर अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक दो स्थानों से कीमती विद्युत सामग्रियों की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना चुनौती बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक घटना दीपका थाना क्षेत्रान्तर्गत 22 व 23 अक्टूबर की मध्य रात्रि की है। पहली घटना की रिपोर्ट विद्युत विभाग दीपका में कनिष्ठ यंत्री सुश्री बिन्दु चौहान ने लिखाई है। बिन्दु चौहान ने पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत ढुरेना के आश्रित ग्राम रेल्वे बस्ती में 3 वर्ष पूर्व ग्राम वासियों के सुविधा हेतु विद्युतीकृत किया गया था। इसके लिये एनटीपीसी की रेल्वे लाईन के अंडर ब्रिज के पास आर्मड एल्युमिनियम केबल (100 मीटर) के माध्यम से 11 के.व्ही. लाईन उपरोक्त बस्ती तक पहुंचाया गया था जिसकी लागत लगभग 60 हजार रूपये है। इस केबल को 23 अक्टूबर को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया। पेट्रोलिंग कर्मचारी भानू प्रताप साहू, नागेश्वर सिंह भानू से इसका पता चलने पर बिन्दु ने स्टाफ के साथ मौके पर जा कर देखा और फिर रिपोर्ट लिखाई। इस वारदात से ग्रामवासियों को अंधेरे का सामना करना पड़ा एवं विद्युत विभाग को आर्थिक क्षति पहुंची है।

दूसरी घटना में अमित कुमार पिता नैपाल सिंह 29 वर्ष निवासी बी/303 आदर्श नगर कुसमुण्डा ने रिपोर्ट लिखाई है। वह एडेप्ट पावर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी गेवरा में प्रोजेक्ट इंजीनियर है। कंपनी द्वारा एसईसीएल गेवरा में 33 के.व्ही. सब स्टेशन का निर्माण कार्य खदान के साईलो के पास चल रहा है। कैम्प में दो चौकीदार उमाशंकर मरकाम, मधुराम कुर्रे रात में सुरक्षा करते हैं। 22-23 अक्टूबर की रात करीब 01:30 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति कैम्प में आकर यहां रखा पावर कापर केबल 3.5 कोर, 120 स्क्वेयर एमएम लगभग 351 मीटर एवं एलईडी लाईट 42 नग व हाईमास्ट फीडर पीलर 7 नग को चोरी कर ले गये। चोरी गए सामान का वास्तविक मूल्य कंपनी का एचआर विभाग बता सकता है। दीपका थाना में दोनों मामलों में अलग-अलग अपराध क्रमशः धारा 379 व 379,34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर जांच-पड़ताल व चोरों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments