Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाढेलवाडीह में कोरोना पॉजिटिव युवक ने लगाई फांसी, कॉलोनीवासियों ने लाश ले...

ढेलवाडीह में कोरोना पॉजिटिव युवक ने लगाई फांसी, कॉलोनीवासियों ने लाश ले जाने पर किया हंगामा, दोबारा कोरोना जांच की मांग

कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल ढेलवाडीह कॉलोनी में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक मृतक कोविड पॉजिटिव था और इसी दहशत में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है वहीं दूसरी ओर ढेलवाडीह कॉलोनी ने लोगों ने शव को बंधक बना लिया है. उनकी मांग है कि मृतक का मौके पर फिर से कोरोना टेस्ट कराया जाए. उनकी मांग यह भी है कि एसईसीएल प्रबंधन के जिम्मेदार अफसरों को भी घटनास्थल पर बुलाया जाए।


मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी भी ढेलवाडीह कॉलोनी पहुंच गए हैं. गुस्साए लोग लगातार एसईसीएल और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. बहरहाल पुलिस शव के सुपुर्दगी के प्रयास में जुटी हुई है. गौरतलब है कि एसईसीएल ढेलवाडीह के कॉलोनी में इन दिनों भीषण रूप से कोरोना का संक्रमण देखा गया है. अब तक 300 से ज्यादा लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की जा चुकी है. कड़े लॉकडाउन से जूझ रहे ढेलवाडीह कॉलोनी में कोरोना से निबटने के तरीके पर भी लोगों की आपत्तियां सामने आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments