कोरबा/पाली(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ब्लाक इकाई पाली द्वारा ग्राम पंचायत पोड़ी के कार्यालय भवन में बीते 25 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित कर पाली क्षेत्र में अखबार वितरण करने वाले कर्मवीरों को टी शर्ट एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी शॉल – श्रीफल से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने इस दैरान बताया कि एक पत्रकार विभिन्न मुद्दों एवं घटित घटनाओं को संज्ञान में लेकर खबर लिखता है और उस खबर को अखबार में प्रकाशित करता या कराता है किंतु पत्रकार मित्र कहे जाने वाले कर्मवीर (अखबार वितरण करने वाले) ही अखबारों में प्रकाशित खबरों को प्रतिदिन चाहे धूप हो बारिश या फिर ठंड का मौसम हो इन परिस्थितियों का सामना करते हुए पाठकों तक पहुचाने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते है। विश्वव्यापी वर्तमान कोरोना काल के इस विषम हालात में भी कर्मवीरों द्वारा पाठकों के घर- घर दस्तक देकर उन तक अखबार पहुचाँने में अपनी जो भूमिका निभाई जा रही है वह भी काबिले तारीफ है। अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो दीन- दुनिया की खबरों से जनमानस को अवगत कराता है, इसलिए ही पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच होरीलाल बियार, उपसरपंच एस.डी. साहू, पंच विपिन कश्यप, व्यवसायी राजू गुप्ता के अलावा छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ पाली ब्लाक इकाई के संरक्षक कमल वैष्णव, अध्यक्ष कमल महंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष तारकेश्वर पटवा, सचिव गणेश महंत, सह सचिव ओम जायसवाल, सत्यनारायण श्रीवास, बादल दुबे, भूषण श्रीवास, प्रमोद कश्यप, विद्याशंकर कश्यप(नीलू), ओमप्रकाश कश्यप, बादल दुबे,आशीष जायसवाल (बजरंग), जितेंद्र श्रीवास, कुश साहू, मालिकार्जुन पटेल, शिव नायक, देवदास महंत, दीपक कुमार, विक्रांत कश्यप, रोशन साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।