कोरबा-बालकोनगर(खटपट न्यूज़) । नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जब विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, सार्वजनिक व निजी उपक्रमों के द्वारा अपने-अपने कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की जा रही है, तब बालको प्रबंधन भी इसमें पीछे नहीं। बालको कंपनी सूत्रों के मुताबिक इस बार प्रबंधन के द्वारा एक्सग्रेसिया (अनुग्रह राशि) के रूप में 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 94 हजार 97 रुपए का भुगतान कर्मियों को उनकी पात्रता के अनुसार 23 अक्टूबर तक भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी की नियमावली में शामिल एवं वित्त वर्ष 2019-20 में 240 दिन की उपस्थिति वालों को पूर्ण अनुग्रह राशि एवं अन्य को अनुपातिक आधार पर भुगतान का निर्णय हुआ है। वे कर्मचारी जो बोनस अधिनियम 1965 के तहत पात्र हैं, उन्हें वित्त वर्ष 2019-20 में उनके द्वारा अर्जित कुल वेतन का 20 प्रतिशत की दर से अधिकतम 8 हजार 400 रुपए का भुगतान किया जाएगा। भुगतान बोनस की राशि को अनुग्रह राशि में समायोजित किया जाएगा। कुल मिलाकर बोनस व अनुग्रह की कुल राशि 94 हजार 97 रुपए होगी। यह भुगतान आयकर अधिनियम की कटौती के तहत लागू होगा। बालको प्रबंधन ने अपने समस्त कर्मचारियों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा के साथ-साथ सभी को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।