कोरबा-दीपका,(खटपट न्यूज)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका द्वारा नगर पालिका चौक में बलात्कारियों का पुतला दहन किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक राजवाड़े एवं कोरबा नगर मंत्री मोंटी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम के संबंध में दीपका नगर मंत्री शुभांशु सिंह परिहार ने बताया कि देश भर में बलात्कार, दुष्कर्म जैसी घटना लगातार बढ़ते जा रही है जिससे हमारा प्रदेश भी वंचित नहीं रहा। कभी बलरामपुर तो कभी कोंडागांव तो कभी रायपुर विगत कुछ दिनों में ही 2500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हंै। इन घटनाओं के विरोध में दीपका में बलात्कारियों का पुतला दहन कर संदेश दिया गया कि छात्राएं, बहनें समाज की बुराई को पूरे साहस और क्षमता के साथ खत्म करेंगे। दुर्व्यवहार करने वाले विकृत मानसिकता के लोगों को जवाब देंगे।
दीपका नगर छात्रा प्रमुख स्वाति राजवाड़े ने प्रदेश सरकार से प्रदेश भर में पूर्ण शराबबंदी, सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने एवं पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की मांग की है। इस अवसर पर शुभम महतो, विपिन तिवारी, शशांक जलतारे,चंद्रकांत नेटी, हेमंत कुमार, पंकज, नागेंद्र केंवट, ज्योति यादव, दीप्ति, रूबी पंडित, रूबी यादव, प्रियंका, भारती राठौर, खुशी साहू ,खुशी राठौर, सूरज साहू, कुनाल, गुलशन, अभिषेक यादव, धनेश चौहान, आकाश साहू, अविनाश, नितेश, आयुष साहू, उत्तम, करण साहू, रोहित, आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।