रायपुर /
छत्तीसगढ़ में थानों से दागी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर हटाए जाएंगे। इस संबंध में डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी व एसपी को निर्देश दिए हैं कि थानों में पदस्थ इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर जिन पर विभागीय जांच या आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेशभर में 200 से ज्यादा इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर होंगे, जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। इसी तरह दर्जनभर से ज्यादा के खिलाफ अपराध दर्ज होंगे। पुलिस की छवि सुधारने के लिए डीजीपी अवस्थी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीजीपी ने निर्देश जारी किए हैं कि विभागीय जांच या आपराधिक मामलों से जूझ रहे किसी भी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर को थानों में पोस्टिंग नहीं मिलेगी। उन्होंने आईजी-एसपी को निर्देश जारी कर लिखा है कि पीएचक्यू से जारी एसओपी में यह प्रावधान है कि विभागीय जांच या आपराधिक प्रकरण वाले इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर को थानों में पदस्थ नहीं किया जाएगा। इस आधार पर जो भी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर अभी पदस्थ हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाएगा। बता दें कि अनुशासनहीनता या आपराधिक मामलों में शामिल कई इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर राजनीतिक पहुंच का लाभ उठाकर थाने में पदस्थ हो जाते हैं। इन पुलिसकर्मियों की वजह से विभाग की छवि पर असर पड़ता है।