Friday, September 20, 2024
Homeकोरबासड़क मरम्मत, पानी छिड़काव व स्ट्रीट लाइट के लिए 4 घंटे चक्काजाम,...

सड़क मरम्मत, पानी छिड़काव व स्ट्रीट लाइट के लिए 4 घंटे चक्काजाम, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद खत्म हुआ …

कोरबा-हरदीबाजार, (खटपट न्यूूूज) । एसईसीएल के दीपका व गेवरा क्षेत्र प्रबंधक की अनदेखी से नाराज जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के साथ अमगांव चौक के समीप हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर एकदिवसीय आंदोलन किया।
सराई सिंगार बजरंग चौक से दीपका थाना तक जर्जर सड़क एवं धूल डस्ट होने की वजह से पानी का छिड़काव नहीं कर रहे हैं साथ ही जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है एवं दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया डिवाइडर लगाकर सड़क को चौड़ी करण में  अनदेखी कर रही है। ऐसे मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए। एसईसीएल की ओर से डीके सिंह स्टाफ ऑफिसर दीपका, दुर्गा प्रसाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपका, एस मेहता स्टाफ ऑफिसर सिविल दीपिका एवं सिद्धार्थ जोशी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एसईसीएल गेवरा एवं प्रसासनिक अधिकारी हरदी बाजार नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा की उपस्थिति में लिखित आश्वासन एसईसीएल की ओर से दिया गया तब आंदोलन खत्म हुआ। इस दौरान 4 घंटा तक कोयला परिवहन ठप रहा।
आंदोलन को सफल बनाने में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद संघ जिला उपाध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, भवानी, राजेश राठौर,उत्तम पटेल , मुकेश जायसवाल, हरदी बाजार सरपंच अनसुईया युवराज कंवर,  निशु राकेश राज , बृज कुंवर कंवर व पंच, उपसरपंच, उर्जाधानी भू-स्थापित कल्याण संघ समिति व भीम रेजिमेंट के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।
0 ग्रामीणों को दिया है लिखित आश्वासन

इस संबंध में प्रांजल मिश्रा नयाब तहसीलदार हरदी बाजार ने बताया कि एसईसीएल के द्वारा लिखित पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया है। इसमें लिखा गया है कि जल्द से जल्द तत्काल पानी छिड़काव किया जाएगा। सड़क की मरम्मत जल्द की जाएगी स्ट्रीट लाइट में सुधार किया जाएगा एवं जो डिवाइडर दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया है उसे जल्द ही चौड़ीकरण किया जाएगा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments