Friday, October 11, 2024
Homeरायपुरडॉक्टर्स डे पर डॉ. चरणदास महंत ने चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं, कहा-...

डॉक्टर्स डे पर डॉ. चरणदास महंत ने चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं, कहा- कोरोना संक्रमण काल में की सच्ची मानव सेवा, जताया आभार

रायपुर। डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने डॉक्टरों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों ने सच्ची मानव सेवा की है। उन्होंने कहा कि देश में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉक्टरों को साल भर उनकी अथक सेवा के लिए सम्मानित करता है। कोरोना वायरस महामारी के वर्तमान काल समय में समूचे विश्व ने पहले से कहीं अधिक डॉक्टरों के महत्व को महसूस किया और समझा है। डॉ. महंत ने कहा कि भारत रत्न महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे डॉ. विधान चंद्र रॉय की जन्म और पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। नई और नवीन तकनीकों के साथ यह दिन उन सभी के प्रति आभार प्रकट करता है जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से हमारी जरूरत के समय में सहायता की है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments