रायपुर. मंगलवार को रायपुर के नये एसएसपी आईपीएस अजय यादव ने पदभार संभाल लिया। इस दौरान तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कल आरिफ शेख की जगह अब अजय यादव को रायपुर जिले का एसएसपी बनाया है। वहीं आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू और एसीबी में उपपुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यभार ग्रहण करते ही नवपदस्थ एसएसपी यादव ने कहा कि बेसिक व बेहतर पुलिसिंग पर जोर रहेगा। हर जिले में चुनौतियाँ होती हैं, सभी को साथ लेकर काम करेंगे।