विशाखापट्टनम. मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फैक्ट्री में गैस लीकेज हुई। इस घटना में वहां कार्य कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सेनर लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। यहां बेन्जीमिडेजोल गैस लीक हुई। पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई, वे साइट पर मौजूद थे। गैस कहीं और नहीं फैली। स्थिति पर काबू पा लिया गया है। मुख्यमंत्री सी जगनमोहन रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। करीब दो महीने में यहां लीकेज की यह तीसरी घटना है। 8 मई को विशाखापट्टनम के करीब एक फैक्ट्री में लीक से 11 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद इसी महीने 27 तारीख को कुर्नूल में भी एक हादसा हुआ था। इसमें कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई थी।
Discussion about this post