0 सतनाम प्रांगण टीपी नगर में हुई समाज की जिला स्तरीय बैठक
कोरबा, (खटपट न्यूज)। कोरबा सतनामी कल्याण समिति पंजीयन क्रमांक 2730 की बैठक 22 सितंबर को पुष्कर आदिले की अध्यक्षता में सतनाम भवन कोरबा में जिला भर से आए समाज के लोगों के बीच बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार समिति के प्रबंध कारिणी सदस्यों का विस्तार किया गया। कोरबा जिला के दूर-दराज तक के प्रतिनिधियों को समिति में स्थान देने पर सहमति व्यक्त की गई तथा सभी ग्राम तथा नगर के प्रतिनिधियों को मुख्य प्रबंधकारिणी में शामिल किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ. जयकुमार लहरे , उपाध्यक्ष दशरथ जांगडे, सोविंद खांडे, पवन बंजारे, बबलू डहरिया ,तीज राम कुर्रे एवं चरण लाल टण्डन, सहसचिव के पद पर गयादास पात्रे ,अनिल रात्रे, संगठन सचिव के पद पर सरजू प्रसाद , अश्वनी कान्त , राम कपूर कुर्रे , प्रवक्ता के पद पर मनीराम जांगडे , सलाहकार मंडल में एस आर अंचल, सुनील पाटले, नारायण कुर्रे, रामगोपाल कुर्रे, विशेश्वर प्रसाद मिरी, अजय कुमार मल्होत्रा , राजमहंत संत दास दिवाकर , राज महंत राम चंद्र पाटले, राज महंत कीर्तन लाल भारद्वाज, राज महंत कला राम कुर्रे, राज महंत जे पी कोसले ,के आर डहरिया ,आर डी केशकर, डी आर जाटवर , सी एल बर्मन, जी एस जागृति ,जे पी खांडे, एमआर कुर्रे, सी जी पाटले, चंद्रा आदिले, जगजीवन कुर्रे, शारदा पाटले, आत्माराम पन्ना, जगदीश बंजारे, सुखेन कुर्रे ,राकेश आदिले, सीताराम आदिले, खम्हन खांडे, दीपक टंडन ,छत्रपाल कुर्रे, कन्हैया लाल टंडन , राजू आदिले, उत्तम आदिले ,रामप्रसाद मिरी , कैलाश सोनवानी ,श्रीमती मीना लहरे मनोनीत की गयीं। वहीं महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती विद्या आदिले, श्रीमती डायमंड आदिले चंद्रिका कुर्रे, श्रीमती रजनी पात्रे , राजकुमारी लहरे, पूजा खांडे, श्रीमती रमा मिरी, ममता टण्डन, चंद्रिका बंजारे, अनिता दिवाकर , सुनीता रात्रे सर्वसम्मति से प्रबंध कार्यकारिणी में मनोनीत किये गए हैं। उक्त जानकारी समिति के सचिव बीआर बाघमारे ने दी है।