Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाविद्या भारती : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 25 सितंबर से 2 अक्टूबर...

विद्या भारती : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं …..

कोरबा(खटपट न्यूज़)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में देशभर में भारत सरकार के द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है ।

इस प्रतियोगिता के विषय मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के नगर मंत्री मोंटी पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पूरे देश भर में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए mynep.in पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम ईमेल आईडी व फोन नंबर डालना होगा । आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के पश्चात आप इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे यह प्रतियोगिता तीन भागों में विभक्त की गई है पहली श्रेणी में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं होगी इसी प्रकार दूसरी श्रेणी में महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता है और तीसरी श्रेणी आम नागरिक एवं अभिभावक गण के लिए है ।

इस प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति के ऊपर प्रथम श्रेणी नौवीं से 12वीं के प्रतिभागियों के लिए हैंड मेड पोस्टर मेम बनाना प्रधानमंत्री को पत्र लिखना 300 शब्दों में निबंध लिखना व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं तथा आम नागरिकों के लिए 8 टि्वटर ट्रेंड तैयार करना एवं 2:30 मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाना डिजिटल पोस्टर मेकिंग ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे देश भर में 13 भाषाओं में किया जा रहा है। पूरे देश भर में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को उनके भाषा के आधार पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। वे जिस भाषा में प्रतिभागी होंगे उस भाषा के आधार पर ही अलग-अलग चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments