कोरबा (खटपट न्यूज)। धान की फसलों में इन दिनों एक अलग किस्म की बीमारी हो रही है। बीमारी की वजह से धान सूख रहे हैं और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोरबा जिले के ग्राम तिलकेजा व आसपास के गांवों के खेतों में खड़ी धान की फसलों पर यह बीमारी लगी है। किसानों के द्वारा रोग नियंत्रण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के दवाईयों का उपयोग किया जा रहा है, किंतु बीमारी है कि नियंत्रित होने का नाम नहीं लेती। रोग पर नियंत्रण हेतु कृषि विभाग के वैज्ञानिक एवं कृषि उच्च विभाग का दल गठित कर उक्त बीमारियों की रोकथाम के लिए उपयुक्त दवाई बनवाने का आग्रह प्रदेश के कृषि विभाग मंत्री रविंद्र चौबे से किया गया है। इस संबंध में कृषि विशेषज्ञों का दल गठित करने हेतु निर्देश देने व रोग नियंत्रण हेतु उपयुक्त दवा बनवाने का आग्रह कर तिलकेजा निवासी कृषक दुलीचंद धीवर ने कृषि मंत्री के अलावा संचालक, कृषि विभाग रायपुर, कलेक्टर कोरबा एवं उपसंचालक कृषि विभाग कोरबा जिला को भी ज्ञापन आवेदन प्रेषित किया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf