Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़करंट से हाथी की मौत मामले में दो गिरफ्तार

करंट से हाथी की मौत मामले में दो गिरफ्तार

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ के मेंढरमार में मंगलवार रात को करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग ने गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों पिता व पुत्र हैं। सुधुसाय उरांव और धरम साय उरांव के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इससे पहले मामले की जांच करने पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, सीसीएफ अनिल सोनी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। फिर तमाम आलाधिकारी व कर्मचारियों के साथ हाथी का अंतिम संस्कार किया। सीसीएफ अनिल सोनी ने बताया कि लगातार इस क्षेत्र में हाथियों की ट्रेकिंग की जा रही है। जिस हाथी की करंट लगने से मौत हुई है उसकी ट्रेकिंग कल रात तक की गई है। किसी ने गैरकानूनी तरीके से खेत में बिजली का अवैध कनेक्शन ले रखा था। जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments