0 पाली के गुड़ीआमा मंच पर पोषण जागरूकता के लिए चित्रकला व निबंध का आयोजन
कोरबा (खटपट न्यूज)। भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा 1 से 30 सितंबर तक कुपोषण एनीमिया तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों में रक्ताल्पता को दूर करने के लिये राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कमला नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने जिला संगठक वायके तिवारी के नेतृत्व में गोदग्राम पाली के गुड़ीआमा मंच पर पोषण जागरूकता हेतु निबंध, चित्रकला तथा व्याख्यान का आयोजन किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवकों कु. पुष्पा साहू, शिवानी रजक, पूजा गुप्ता, प्रियंका यादव, शारदा महंत आदि ने संतुलित आहार पोषण अपार विषय पर विभिन्न प्रकार की सब्जियों, अनाजों, कंद से मिलने वाले विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि से सुपोषित थाली का चित्र बनाकर ग्रामीण बच्चों व महिलाओं को जागरूक किया । रासेयो स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, रवि यादव, देवांश कुमार तिवारी तथा ग्रामीण बच्चों ने सुपोषण से सेहत विषय पर निबंध लिखकर अपने आसपास उपलब्ध होने वाले स्थानीय भोज्य पदार्थों की उपयोगिता तथा प्राप्त स्वास्थ्य व सुपोषण को प्रचारित करने का कार्य किया।
जिला संगठक वायके तिवारी ने ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीलाबाई यादव, करन सारथी व मितानिन उषा यादव सुनीता यादव आदि की उपस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की लाभदायकता को समझाते हुए बाड़ी में विभिन्न प्रकार के फल सब्जियां आदि माध्यमों से पोषण आहार लेने की विधि तथा इसके सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सुप्रभाव को समझाया। घरों की खाली पड़ी जमीन पर पोषण वाटिका बनाकर बाड़ियों में संतरा, नींबू,अमरूद, सीताफल, केला, पपीता, मुसब्बी, अनार, मुनगा भाजी, कर्मता भाजी, लाल भाजी, पालक भाजी, लौकी मखना, भिंडी आदि फलों व सब्जियों से पोषण और स्वास्थ्य प्राप्त करने के गुर बताए। रासेयो टीम ने यह बताने का प्रयास किया कि ग्रामीण महिलाएं अपनी बाड़ी को संजोकर अपने प्रयासों से पूरे परिवार को पोषण आहार उपलब्ध करा सकते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन पर ग्राम के मंच पर एकत्रित प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम के तहत पीटी, चक्रासन, सर्वांगासन, वृक्षासन, उत्तानपादासन आदि का अभ्यास करवा कर योगासनों को दिनचर्या का नियमित अंग बनाने हेतु प्रेरित किया। ग्रामवासी, बच्चों व महिलाओं ने फिटनेस तथा पोषण आहार प्राप्त करने, अपने परिवार व समाज को तंदुरुस्त तथा खुशहाल बनाने हेतु शपथ भी ली। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, ग्राम के पंच इंद्रपाल सिंह कंवर, ग्राम चंद्रनगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पटेल, जगत पटेल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 कोरोना संक्रमण से बचने हेतु किया जागरूक
ग्राम के गुड़ीआमा मंच पर आमंत्रित महिलाओं व बच्चों को तेजी से फैल रहे वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने, साबुन से बार बार हाथ धोने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु गिलोय, काली मिर्च, अदरक, तुलसी पत्ता, मुलेठी, दालचीनी, लौंग, हल्दी आदि से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पीने की समझाइश दी गई । उपस्थित जनों को जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचा जा सकता है यह समझाने का प्रयास स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।