कोरबा, (खटपट न्यूज़)। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज से नगरीय निकाय क्षेत्रों सहित चिन्हांकित 33 ग्राम पंचायतों में सख्त लाॅकडाउन लागू के पहले दिन कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के साथ स्वयं शहर की सड़कों पर निकलीं। शहर की सड़क पर उतरी कलेक्टर और एसपी ने कोसाबाड़ी चौक से होते हुए निहारिका, सुभाष चौक, घंटाघर, सीएसईबी चौक से टीपी नगर होकर सुनालिया चौक तक लाॅकडाउन के पालन का जायजा लिया। कलेक्टर ने सुभाष चौक में सिर पर आटे का पैकेट रखकर जा रही बुजुर्ग महिला को जल्द घर पहुंचने की हिदायत दी। कलेक्टर ने इस महिला को अपने पास रखा एन-95 मास्क भी दिया और उसे मास्क लगाये रखने, बार-बार हाथों को साबुन पानी से धोने तथा घर पर रहने की सलाह दी। दोनों अधिकारियों ने सड़कों पर आने-जाने वाले इक्का-दुक्का लोगों को रोक-रोककर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा। किसी ने दवाई लेने तो किसी ने बैंक जाकर लौटने की बात कही। अधिकारियों ने सभी को बिना काम के बेवजह घरों से नहीं निकलने की समझाईस दी और लाॅकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी देकर सीधे घर जाने को कहा।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf