कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लबेद में ग्रामीणों को शासकीय उचित मूल्य की दूकान से शासन द्वारा प्रदाय चावल नही मिल रहा है। सेल्समेन द्वारा अतिरिक्त चावल का वितरण नही नहीं किया जा रहा है।आपको बता दें देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार गरीब तबके के लिए अतिरिक्त चावल वितरण कर रही है । प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने का प्रयास कर रही है, लेकिन दूकान सेल्समेन अपने फायदे के लिए ग्रामीणों का हक मार रहे हैं।
कार्डधारियों का कहना है कि सरकार द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त राहत चावल को उन्हें नही दिया जा रहा है जबकि आबंटन जारी किया गया है। उस अनुरूप चावल मांगा जाता है तो हमे कहा जाता है चावल नही मिलेगा जो करना है कर लो, जहां शिकायत करनी है कर दो।
0खाद्य विभाग की साठ- गांठ से चल रहा खेल
आरोप है कि ग्राम पंचायत लबेद में संचालित उचित मूल्य की दुकॉन का विभाग से जुड़े कर्मचारी की सांठ-गाँठ पर यह खेल कई महीने से चल रहा है। विभाग के कर्मचारी व् सेल्समेन की इस तरह सेटिंग है कि ग्रमीणों को पता नही चल पाता कि अतिरिक्त राशन कहां गया और टेबलेट में भी छेड़छाड़ की गई है। इसमें तहसील स्तरीय विभाग की भी भूमिका संदिग्ध है।