
कोरबा, (खटपट न्यूज़)। छ ग शिक्षक संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर ने अन्य संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्य शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला को प्रदेश के शिक्षकों की समस्या से अवगत कराते हुए शिक्षा संवर्ग के सभी पदों पर जैसे प्रधान पाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य के सैकड़ों रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग रखी है जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने आश्वस्त किया गया। 17 सितंबर को प्रातः 9 बजे कावेरी भवन एनटीपीसी कोरबा में मुलाकात के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अव्यवहारिक प्रयोग जैसे लाउड स्पीकर कक्षा, मोहल्ला कक्षा आदि को बंद कर दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई कराने की मांग रखी। इस मांग पर शिक्षा सचिव ने कहा यह कार्य शिक्षकों को स्वेच्छा से करने कहा गया है बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा जो शिक्षक आगे बढ़ कर स्वेच्छा से पढ़ाई के प्रति संवेदन शील होकर नवाचार कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करें उन्हें रोका ना जावे।
इस अवसर पर जिला सचिव मानसिंह राठिया, कोषाध्यक्ष हवेल सिंह अघरिया, राधा रमन श्रीवास, डी डी साहू , आर पी दुबे आदि शिक्षक संघ के अनेक साथी का सहयोग रहा।