Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाअधिकारी-कर्मचारियों के लिए मांगा 50 लाख का बीमा, रिक्त पदों पर पदोन्नति...

अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मांगा 50 लाख का बीमा, रिक्त पदों पर पदोन्नति व बच्चों की दर्ज संख्या के अनुपात में विशेष शिक्षक की पदस्थापना की भी मांग

0 शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का स्वागत किया, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा मांगों का ज्ञापन
कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के गुरुवार को कोरबा जिला आगमन पर शासकीय अधिकारी व कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक जगदीश खरे के नेतृत्व में फेडरेशन की टीम ने एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया। प्रदेश के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की समस्या से प्रमुख सचिव को अवगत कराया गया। इस दौरान कुछ प्रमुख मांगे रखी गई। मांग की गई है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरह कॉविड-19 मे कर्तव्यनिष्ठ प्रदेश की समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा का लाभ दिया जाए एवं एजुकेशन एवं ट्रायबल संवर्ग के प्रधान पाठक, शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नत एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय समय वेतनमान प्रदान करने एवं सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण करने में तृतीय समय वेतनमान को संशोधित कर ग्रेड पे 5400 दिया जाए एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में दर्ज संख्या के अनुपात में विषय शिक्षक की पदस्थापना किया जाए। साथ ही उन्नत हाई स्कूल अंधरी कछार कोरबा को वित्तीय अधिकार दिया जाए ताकि शाला संचालन की समस्या दूर हो सके। इस अवसर पर फेडरेशन के संरक्षक एसके द्विवेदी, महासचिव तरुण राठौर, सहसंयोजक जेपी कोसले, प्रवक्ता राजेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष एम एल यादव, संगठन सचिव विपिन यादव, मानसिंह राठिया, एलएम द्विवेदी, प्रचार सचिव टी आर कुर्रे, एस एन शिव कार्यकारिणी सदस्य विनय शुक्ला, राकेश पैकरा, सीएल बर्मन आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments