कोरबा,(खटपट न्यूज़)। ग्राम दमखांचा से लगभग 12 वर्षीय बालिका जो अपने बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ है व दिमागी रूप से कमजोर है, वह घर से कहीं चली गयी। उसी दिन 12 सितम्बर को रात्रि लगभग 11 बजे एक बालिका के संदर्भ में उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल से चाइल्ड लाइन को जानकारी मिली। उक्त सूचना पर बालिका को डॉयल 112 के सहयोग से कोरबा लाया गया व चाइल्डलाइन की मदद से उसे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के मौखिक आदेश पर बालिका गृह में आश्रय प्रदान कराया गया। दमखांचा के सरपंच के माध्यम से बालिका के परिवार की पत्तासाजी करने पर पता चला कि बालिका ग्राम रोगदा नवापारा थाना उरगा की निवासी है। बालिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है व मॉ बचपन में ही घर छोड़ कर चली गई है। बालिका अपने निवास स्थान में अपने दादा-दादी के साथ रहती है। बालिका के दादा-दादी के पास यातायात के साधन उपलब्ध ना होने कारण व समिति के समक्ष उपस्थित होने की असमर्थता के कारण आवश्यक कार्यवाहियों को पूर्ण करते हुए 14 सितम्बर को बालिका को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन 1098 कोरबा की टीम द्वारा उसके घर में दादी के सुपुर्द किया गया। बालिका के घर जाने पर पता चला कि बालिका का नाम ज्ञानबाई उम्र 16 वर्ष है। दादा-दादी से बिछड़ी पोती के सही सलामत मिल जाने पर उसकी तलाश में लगे परिजनों ने राहत महसूस की औऱ पुलिस व चाइल्ड लाइन का आभार माना। इस कार्य में में चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य शशांक बर्मन, राज नारायण व मधु मालती का विशेष योगदान रहा।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf