
कोरबा। मैग्जीन नाला दादरखुर्द निवासी प्रदीप कुमार भगत ने अपने रिश्तेदार बबली गोंड़ के रामपुर चौकी अंतर्गत डेमपारा लाइन के पास स्थित मकान में अपनी स्कूटी रख दी थी। आंगन में ही स्कूटी खड़ी कर चॉबी उसमें लगा छोड़ दिया था। सुबह घर के लोग उठे तो स्कूटी गायब थी। रात में अज्ञात चोर दीवार फांदकर आंगन तक पहुंचा फिर कुंडी खोलकर स्कूटी चुरा ले गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।