Friday, March 14, 2025
Homeकोरबाबुजुर्ग ने दो महिला के पेट में घोंपा चाकू, एक की मौत,...

बुजुर्ग ने दो महिला के पेट में घोंपा चाकू, एक की मौत, दूसरा गंभीर

कोरबा (खटपट न्यूज)। पैसे को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग ने दो महिलाओं पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। एक महिला के पेट मे चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है,जहाँ उसकी हालात गंभीर बनी हुई है । घटना गेरवा घाट के अटल आवास कॉलोनी की है।
जानकारी के मुताबिक उमा यादव का शेषनारायण पांडेय से कुछ पैसों का लेनदेन था, दोपहर शेषनारायण यादव उमा यादव के घर रुपये के लिए पहुंचा था जहां विवाद हुआ । इसी बीच 65 वर्षिय शेषनारायण ने उमा यादव के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोस में रहने वाली महिला गौरी चौहान बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने गौरी चौहान के पेट मे धारदार चाकू घोंप दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर सीएसईबी पुलिस हरकत में आई और बुजुर्ग शेषनारायण पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments