कोरबा (खटपट न्यूज)। वार्ड क्रमांक 26 में चुनावी मुकाबला प्रारंभ से ही रोचक हो गया है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्दुल रहमान चूंकि पूर्व पार्षद हैं और इस दौरान उन्होंने जो विकास कार्य कराए थे उसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।
वार्डवासी इस मंशा में है कि एक बाद फिर अब्दुल को ही वार्ड का प्रतिनिधित्व सौंपा जाए।चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड का भ्रमण करते हुए अब्दुल रहमान ने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में लाखों रूपए के कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा सभी के साथ समभाव का व्यवहार किया गया। किसी भी वार्डवासी द्वारा जो कार्य करने को कहा गया उसे सही समय में निर्वहन किया गया है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है की गत वर्षो की तरह वार्ड की जनता के आशीर्वाद से आगामी 5 वर्षों में भी पूरे वार्ड में हो रहे विकास की गति इसी प्रकार बरकरार रहे। यहां पर अन्य प्रतिद्वंदी चुनाव लड़ रहे हैं वे वार्ड के रहवासी नहीं हैं। ऐसे में उनके बाहरी प्रत्याशी होने का फायदा भी अब्दुल को मिल रहा है।यदि वर्तमान परिस्थिति का आंकलन किया जाए तब वार्ड क्रमांक 26 में प्रारंभिक चुनावी परिदृश्य में अब्दुल अभी आगे चल रहे हैं। वार्ड 26 में रची जाने वाली विकासात्मक कहानियों का यह सिलसिला आने वाले वर्षो में भी सामने दिखेगा।
अपने क्षेत्र में लोकप्रिय और मृदुभाषी होने की वजह से उन्हें सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। खास बात यह है कि पिछले कार्यकाल में अब्दुल ने सार्वजनिक गणेश व दुर्गा पंडाल में अनेक कार्य कराए हैं। शिव मंदिर में पार्षद निधि से सेड निर्माण भी उनके प्रमुख कार्यों मे से एक है। इसके अलावा यहां होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है। वार्डवासी चाहते हैं कि आगामी पांच वर्ष के लिए अब्दुल को ही यहां की बागडोर सौंपी जानी चाहिए। ऐसे में आगामी दिनों यह ज्ञात हो जाएगा कि अन्य प्रत्याशी अब्दुल के प्रचार-प्रसार का मुकाबला किस स्तर पर कर पाते हैं हालांकि भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपनी तरफ से जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है।