Wednesday, February 5, 2025
Homeकोरबाराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में लेवल अप अकादमी कोरबा व बालको से 11...

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में लेवल अप अकादमी कोरबा व बालको से 11 बच्चे मुंबई रवाना


कोरबा (खटपट न्यूज)। जिला स्पोर्ट्स कराते डू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रेमराज बंजारे ने बताया की यह प्रतियोगिता दिनांक 17 जनवरी से 19 जनवरी तक महाराष्ट्र के शाहजी राजे भोसले अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मुंबई अंधेरी-पश्चिम में आयोजित की जाएगी।जिसमे छत्तीसगढ़ के 55 खिलाड़ी सहित पूरे देश से लगभग 2500 खिलाड़ी के विभिन्न काता और कुमिते के प्रतिभागी लोग अपना दम खम्ब दिखायेंगे।जिसमे हमारे कोरबा ज़िले के लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल से कोच प्रेमराज बंजारे के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अक्षत पांडेय, जॉनसन एक्का, अर्णव यादव , एकता पटेल , अस्विता पांडेय, भूमिका जगत एवं डा अंबेडकर स्टेडियम बाल्को से युवराज गोगोई, जैस्मिन कुर्रे, दीक्षा सिन्हा,अभिनीत मसीह ने राज्य स्तरीय में पदक प्राप्त कर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है।ज़िला अध्यक्ष अविनाश बंजारे उपाध्यक्ष अशोक यादव,प्रेमराज बंजारे महासचिव अजीत शर्मा, सचिव देवशीष कश्यप,कोषाध्यक्ष सुयश चन्द्रा,कोच स्नेहा बंजारे, ईशा सोनवानी,रानी मरकाम,भाजपा जिला संयोजक समीर पांडेय जी एवं अभिभावकगण द्वारा शुभाशीष देकर विदाई दी गई।
ज़िला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश कृष्टोफ़र,कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,राम कृपाल साहू ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन,पूर्व क्रीड़ाधिकारी प्यारेलाल चौधरी,राजेश पांडेय ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाए एवं बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments