Tuesday, May 13, 2025
Homeकोरबाटूटा रिकार्ड : पटवारी पुत्र, जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स, उसके पिता,...

टूटा रिकार्ड : पटवारी पुत्र, जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स, उसके पिता, इलेक्ट्रानिक व्यवसायी पिता-पुत्र सहित 43 नए पॉजिटिव

कोरबा (खटपट न्यूज़) । कोरबा जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने का रिकार्ड टूटा। अब तक के मामलों में आज सर्वाधिक 43 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें कटघोरा के वार्ड क्र 3 के निवासी इलेक्ट्रानिक व्यवसायी व इसका पुत्र के अलावा जिला अस्पताल से 21 वर्षीय स्टॉफ नर्स एवं उनके पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। करतला के पटवारी का पुत्र भी पॉजिटिव आया है, जबकि पटवारी पिता पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में भर्ती है। इनके अलावा अंबेडकर चौक भदरापारा, वार्ड 32 बालको से कुल 6, डिंगापुर, पोड़ीबहार, सीएसईबी कालोनी पूर्व, एमपी नगर, सीआईएसएफ दर्री बटालियन के 3 जवान, दीपका कालोनी, एसबीएस कालोनी कोरबा दो परिवार के 4 सदस्य, जयप्रकाश कालोनी में एक परिवार के 3 सदस्य, सीईटीआई गेवरा-दीपका, एनसीएच कालोनी, शक्ती नगर दीपका, दीपका कालोनी, सर्वमंगला नगर, आरपी नगर से 4, ग्राम पताढ़ी लैंको, ग्राम नकिया, ग्राम बसहा, ग्राम सिंघिया से कुल 43 मामले दर्ज हुए हैं। एंटीजन लैब सीएचसी कटघोरा एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से इन सभी के कोरोना जांच कराए गए थे। ये सभी होम क्वारेंटाइन पर थे, जबकि ग्राम नकिया का 19 वर्षीय युवक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इन सभी को सावधानीपूर्वक कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments