कोरबा (खटपट न्यूज) ।
कोरबा /भिलाई बाजार – एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा प्रभावित भू विस्थापित गांव भिलाई बाजार, उमेंदीभाठा , रलिया, नरईबोध, सलोरा, बरभाठा, मुड़ियानार, केसला, पढ़रिपानी के बेरोजगार युवाओं को ठेका रोजगार मुहैया कराने के लिए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के द्वारा 24 दिसम्बर को सीजीएम कार्यालय गेवरा में ताला बंदी करेंगे, एसईसीएल प्रभावित बेरोजगार युवकों का कहना है कि एसईसीएल गेवरा द्वारा उनके गांव के जमीन को अधिग्रहण कर तो लिया गया है लेकिन उन्हें आज तक रोजगार नहीं मिला केवल झूठा आश्वासन मिलते आया है बड़े खातेदारों को तो रोजगार मिल गया लेकिन छोटे खातेदारों का जमीन भी गया और उन्हें रोजगार भी नहीं मिला एसईसीएल गेवरा खदान में जितने भी कंपनियां काम कर रही है,
चाहे कोयले खनन के काम हो या फिर मिट्टी खनन का काम हो सभी कंपनियों में एसईसीएल प्रभावित गांव के कुछ बेरोजगार काम कर रहे है बाकी सब बाहरी व्यक्ति इन कंपनियों में काम कर रहे हैं, खदान प्रभावित गांव के बेरोजगार एसईसीएल कार्यालय , कंपनियों के कार्यालय का चक्कर काट काट कर थक हार चुके हैं, जब बेरोजगार युवकों ने श्री जायसवाल को अपनी समस्या से अवगत कराए तो श्री जायसवाल भिलाई बाजार पहुंच सभी बेरोजगार युवकों से मिल उनकी समस्या को सुने और बोले कि वे 24 दिसम्बर को सीजीएम गेवरा कार्यालय में रोजगार के लिए ताला बंदी करेंगे, जब तक बेरोजगार युवको को रोजगार नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। वहीं श्री जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल गेवरा खदान एशिया का सबसे बड़ा खदान है जहां लगभग पांच से दस हजार ठेका श्रमिक कार्यरत है जिसमें उक्त कंपनियों में लगभग 100 स्थानीय युवक ठेका श्रमिक कार्यरत हैं बाकि सभी अन्य जगह के कार्यरत है ।