कोरबा, (खटपट न्यूज) ।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में मनाया गया संगठन का 62वां स्थापना दिवसकोरबा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी, कोरबा में संगठन के 62वें स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर केएन सिंह, एजीएम (सी एंड एम) एनटीपीसी एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति केएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एसके साहू ने बताया कि वर्तमान में देश में 1256 केन्द्रीय विद्यालय और विदेश में तीन मॉस्को, तेहरान व काठमांडू में संचालित हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूलों की श्रृंखलाओं में से एक है। आज के दिन हम इस समृद्ध विरासत के योगदान को सराहते हैं।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का 62वाँ स्थापना दिवस प्राचार्य एसके साहू के निर्देशन में हर्षोल्लास से मनाया गया। संगठन की स्थापना 15दिसंबर, 1963 को 20 रेजिमेंटल विद्यालयों के साथ की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केएन सिंह, ए जी एम, सी एंड एम, एनटीपीसी एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब चंद्र दूबे, सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक, श्रीमती संगीता रानी दास सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापिका, श्रीमती शकुन्तला सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षिका प्राथमिक विभाग उपस्थित रहे। प्राचार्य जी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारंभ देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य श्री साहू ने संगठन की स्थापना और उसके उद्देश्य को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में 1256 केन्द्रीय विद्यालय और विदेश में तीन मॉस्को, तेहरान व काठमांडू में संचालित हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूलों की श्रृंखलाओं में से एक है। आज के दिन हम इस समृद्ध विरासत के योगदान को सराहते हैं। मुख्य अतिथि केएन सिंह ने संगठन एवं विद्यालय को सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए तत्पर रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब चंद्र दुबे ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की अपनी रोचक यात्रा की जानकारी और अनुभव साझा किए। संगीत शिक्षक अशोक देवांगन और विद्यार्थियों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय गीत की बहुत शानदार प्रस्तुति की गई। सामाजिक विज्ञान शिक्षिका साक्षी गुप्ता ने संगठन के विषय में अपने विचार रखे। कक्षा 6वीं की छात्रा नीलम श्रीवास ने केन्द्रीय विद्यालय पर एक कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गुजराती एवं मराठी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन शिक्षिका श्रीमती अर्चना ने किया। कला शिक्षक श्री सौरभ आनंद के निर्देशन में विद्यार्थियों ने संगठन की यात्रा को दर्शाते हुए आर्ट प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों में लखन राम, सुमित चौधरी, श्री एम एम देवांगन, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती ज्योति रानी, श्रीमती सोनिया राठी, श्रीमती किरण मिंज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।