कोरबा (खटपट न्यूज)। एस.ई.सी.एल. द्वारा गेवरा ओपन कास्ट परियोजना में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा – 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दिनांक 29 नवंबर को सीनियर रिक्रिएशन क्लब गेवरा में प्रचार प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्लोगन प्रतियोगिता में कवि प्रभाकर शुक्ला को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत सीजीएम एसके मोहंती द्वारा किया गया। इस अवसर पर माइंस जीएम अशोक कुमार, माइंस मैनेजर मयंक वर्मा और खान सुरक्षा अधिकारी आर.के.श्रीवास्तव ने कवि प्रभाकर शुक्ला को बधाई दी। श्री शुक्ला द्वारा ‘श्रीमान जी सुरक्षित जाइए खान’ विषय पर लिखित कविता को गेवरा और दीपका दोनों ही परियोजना में स्थान दिया गया। ज्ञात हो विगत वर्ष भी कवि प्रभाकर शुक्ला को सुरक्षा पर लिखित रचना के लिए अवार्ड मिला था।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf